Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ने के बाद शिखर धवन ने कही यह बात

श्रीलंका के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ने के बाद शिखर धवन ने कही यह बात

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी के बाद से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसका श्रेय अपनी मानसिकता में बदलाव को दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 12, 2017 21:21 IST
Shikhar Dhawan | AP Photo
Shikhar Dhawan | AP Photo

पाल्लेकल: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी के बाद से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसका श्रेय अपनी मानसिकता में बदलाव को दिया। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘जब मैं विफलता से गुजरता हूं तो मेरा रवैया अलग तरह का होता था। मैं अधिक रक्षात्मक हो जाता था लेकिन अब मैं मैदान पर खुद को जाहिर करने की कोशिश करता हूं और अपना स्वाभाविक खेल खेलता हूं। यह मेरे लिए काम कर गया।’ धवन ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े जो श्रीलंका की सरजमीं पर इस विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।

धवन ने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था और इसमें काफी उछाल नहीं था। राहुल और मैं काफी अच्छा खेले। हम शॉट खेलते हुए आउट हुए। ऐसा नहीं है कि हम विकेट के कारण आउट हुए।’ भारत के सलामी बल्लेबाज के करारे पुल शॉट को विरोधी टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने लपका और इस बारे में पूछने पर धवन ने कहा, ‘मैंने मजाक में कहा कि अगर आप राजा की तरह बल्लेबाजी करते हैं तो आपको आउट भी राजा की तरह होना चाहिए, आपको सैनिक की तरह आउट नहीं होना चाहिए। अगर आप आक्रामक अंदाज में रन बनाते हैं तो आप इस तरह आउट भी हो सकते हैं। जब हम 75 से 80 रन बना लेते हैं तो हम एक-दूसरे से बात नहीं करते बल्कि प्रत्येक बल्लेबाज अपने आप से बात करता है। वह देख सकता है कि 100 रन दूर नहीं हैं। प्रत्येक बल्लेबाज के पास अपनी योजना होती है कि वहां तक कैसे पहुंचा जाए। कुछ कम जोखिम उठाकर एक-दो रन के साथ ऐसा करना चाहते हैं। मुझो पता है कि अगर मैं गेंदबाज को हिट कर सकता हूं तो ऐसा करता हूं।’

यह सीनियर सलामी बल्लेबाज भारत के अंतिम दो सत्र में 6 विकेट गंवाने से परेशान नहीं दिखा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा होता है। ऐसा नहीं है ये पहली बार हुआ है। हमारे शुरुआत अच्छी थी और अब भी लगता है कि 329 अच्छा स्कोर है। जो बल्लेबाजी कर रहे हें वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम हैं। क्रीज पर रन बनाना आसान नहीं है और आउटफील्ड भी तेज नहीं है।’ धवन ने हालांकि श्रीलंका के चाइनामैन गेंदबाज लक्षण सनदाकन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘चाइनामैन गेंदबाज लक्षण सनदाकन काफी अच्छे हैं। वह गेंद को टर्न करा रहे थे और कुछ गेंद काफी अधिक टर्न कर रही थी। उसकी गुगली को समझना भी मुश्किल था। विशेषकर हमारे आउट होने के बाद उन्होंने जिस तरह की वापसी और गेंदबाजी की वह उनके लिए अच्छा है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement