नयी दिल्ली: क्रिकेट में मैच फ़िक्सिंग का भूत जाने का नाम ही नहीं ले रहा। सिरीज़ दर सिरीज़ फ़िक्सिंग की ख़बरें आती रहती हैं बावजूद इसके कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉंसिल ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। ये बात अब जग ज़ाहिर है कि क्रिकेट मैच फ़िक्सिंग में अंडरवर्ल्ड की बहुत भूमिका रहती है।
कुख्यात तस्कर और मुंबई विस्फोट में वांछित दाऊद इब्राहिम मैच फ़िक्सिंग के लिए बक़ायदा एक गैंग चलाता है। ये गैंग ही खिलाड़ियों से मंहगें उपहार या मोटी रकम के बदले मैच फिक्स कराने के लिए संपर्क करते हैं।
भारतीय टीम को भी दाऊद की गैंग ने लुभाने की कोशिश की है। कुछ तो इसके झांसे में आ गए लेकिन कुछ ईमानदार खिलाड़ियों ने उन्हें फटकार लगा दी। भारत के महान हरफ़ानमौला कपिल देव भी इन्हीं में से एक हैं।
1987 में शरजाह में एक मैच के दौरान कपिल ने दाऊद को बेइज़्ज़्त करके ड्रेसिंग रुम से बाहर निकाल दिया था।