Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND : केएल राहुल ने पलटा अंपायर का फैसला, लेकिन तारीफ बटोर रहे हैं रोहित शर्मा

ENG vs IND : केएल राहुल ने पलटा अंपायर का फैसला, लेकिन तारीफ बटोर रहे हैं रोहित शर्मा

10वां ओवर डाल रहे रोबिंसन की चौथी गेंद पिच पर पड़ने के बाद अंदर की ओर आई और सीधा केएल राहुल के पैड पर डाकर लगी। खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 27, 2021 18:17 IST
KL Rahul Reverses umpires decision By Taking Review But Rohit Sharma is getting praise England vs In- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul Reverses umpires decision By Taking Review But Rohit Sharma is getting praise England vs India 3rd Test 

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक है। भारत पहली पारी में 78 रन पर ही सिमट गया था और मेजबानों ने 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 354 रन की लीड हासिल की। भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना तो काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है, अगर टीम इंडिया को यह मैच ड्रॉ कराना है तो उनके बल्लेबाजों को अपना बेस्ट देना होगा। ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल से हर किसी को उम्मीद है क्योंकि स सीरीज में यही दोनों बल्लेबाज भारत के लिए रन बना रहे हैं।

भारतीय फैन्स की इन उम्मीदों को झटका उस समय लगते लगते बचा जब 10वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल बाल-बाल बचे। 10वां ओवर डाल रहे रोबिंसन की चौथी गेंद पिच पर पड़ने के बाद अंदर की ओर आई और सीधा केएल राहुल के पैड पर डाकर लगी। खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दिया। मगर दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा ने केएल राहुल को रिव्यू लेने को कहा। काफी चर्चा के बाद राहुल ने अंतिम सेकंड में रिव्यू लिया और फैसला उनके हित में रहा और वह अंपायर का फैसला पलटने में कामयाब रहे। 

अगर रोहित राहुल पर रिव्यू लेने का दबाव नहीं बनाते तो इसका खामियाजा भारत को केएल राहुल के विकेट के रूप में उठाना पड़ता, इस वजह से सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है।

बात तीसरे दिन की करें तो इंग्लैंड ने 423/8 पारी की शुरुआत की। शमी ने क्रेग ओवरटन को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, वहीं जसप्रीत बुमराह ने ओली रोबिंसन को शानदार गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैंड को समेट दिया। जसप्रीत बुमराह की यह इस सीरीज में 14वीं विकेट थी और वह अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement