Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने उठाए वर्कलोड पर सवाल, कहा इतने मैच खेलना मुश्किल

विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने उठाए वर्कलोड पर सवाल, कहा इतने मैच खेलना मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद राहुल ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उबरने का कम समय मिलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर बात की।

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2020 21:14 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul raises questions on workload after Virat Kohli, says it is difficult to play so many matches

माउंटमोनगानुई। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का शरीर पर असर पड़ता है। इससे उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर हाल में कप्तान विराट कोहली के नजरिये का समर्थन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद राहुल ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उबरने का कम समय मिलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर बात की।

राहुल ने यहां अंतिम मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, ‘‘हर महीने हम इतने सारे मैच खेल रहे हैं। इसका शरीर पर असर पड़ता है इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने और इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ स्वदेश में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के साथ राहुल विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। 

यह भारत का 2019-20 सत्र का अंतिम टी20 मैच था। भारत ने पिछले एक महीने में 11 मैच खेले। टी20 विश्व कप से पहले के सकारात्मक पक्षों के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा कि टीम बेहद दबाव वाले मैच जीतने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार हमें चुनौती मिली और दबाव में डाला गया और हम बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ खेले। 

हमने हमेशा धैर्य बरकरार रखा और यह सबसे सकारात्मक चीज है। इससे पहले हमने ऐसी श्रृंखला में भी खेले जिसे हमने जीता लेकिन चुनौती नहीं मिली। लेकिन पिछली कुछ श्रृंखलाएं हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहीं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement