Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट और स्मिथ नहीं केएल राहुल हैं ब्रयान लारा के पसंदीदा बल्लेबाज

विराट और स्मिथ नहीं केएल राहुल हैं ब्रयान लारा के पसंदीदा बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रयान लारा भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 10, 2020 9:38 IST
Road Safety Series, Brian Lara, Sachin Tendulkar, Brian Lara Test cricket, Rahul, KL Rahul, KL Rahul
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul 

अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भारत के लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। लारा का मानना है कि केएल राहुल की बल्लेबाजी मौजूदा समय में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से भी अधिक मनोरंजक है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक खास बातचीत में लारा ने कहा, ''राहुल मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी करता है उसे देखकर मजा आता है उसमें एक क्लास है। उसकी आक्रमकता और तकनीक सबसे अलग है।''

उन्होंने कहा, ''राहुल किसी भी मायने में कोहली, स्मिथ या वार्नर से कम नहीं है। ये सभी खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन अगर मुझसे पुछा जाएगा तो मैं राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करुंगा।'' 

लारा ने कहा, ''राहुल के पास इतनी प्रतिभा है कि वह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है उसके तीनों फॉर्मेट में प्रयाप्त मौका मिलना चाहिए। विराट कोहली के बाद भारतीय टीम में राहुल सबसे पसंदीदा खिलाड़ी होना चाहिए।''  

आपको बता दें कि ब्रायन लारा इन दिनों भारत दौरे पर हैं। लारा वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement