विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे T20I मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
T20I क्रिकेट में भारत का विदेशी धरती पर ये 50वां मैच था और ऐसा करने वाली वह पाकिस्तान (58 मैच) के बाद दूसरी टीम है। इतना ही नहीं, ये पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर लगातार 2 T20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैच में राहुल ने 50 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस सीरीज में राहुल के बल्ले से ये लगातार दूसरा अर्धशतक निकला है। सीरीज के पहले T20 मुकाबलें में भी उन्होंने 56 रन की तूफानी पारी खेली थी।
T20I क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने बतौर विकेटकीपर खेलते हुए अपने पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। पिछले 6 T20I मैचों में राहुल के बल्ले से निकला ये 5वां अर्धशतक है। उन्होंने पिछले 6 मैचों में 91, 45, 54, 56, 57* की पारियां खेली हैं।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 2 कैच पकड़ भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। कोहली के नाम अब 79 पारियों में 41 कैच हो गए हैं। इस मामलें में सुरेश रैना पहले नंबर पर है जिन्होंने 78 पारियों में 42 कैच अपने नाम किए हैं।
गौरतलब है कि दूसरे T20I मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।