Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लॉकडाउन से परेशान हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पूछा- आज कौन सा दिन है

लॉकडाउन से परेशान हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पूछा- आज कौन सा दिन है

भारत के क्रिकेटर केएल राहुल लॉकडाउन में बोरिंग और थका हुआ महसूस कर रहे है जिसका अंदाजा उनके ट्वीट से लगाया जा सकता है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 14, 2020 23:00 IST
लॉकडाउन से परेशान हुआ...
Image Source : GETTY IMAGES लॉकडाउन से परेशान हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पूछा- आज कौन सा दिन है

कोविड-19 के कारण देश में लागू लॉकडाउन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है जिससे सामान्य जनजीवन ठहर सा गया है। एक तरफ जहां कई लोग घरों में  खुद को व्यस्त रखने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के क्रिकेटर केएल राहुल बोरिंग और थका हुआ महसूस कर रहे है जिसका अंदाजा उनके ट्वीट से लगाया जा सकता है।

केएल राहुल ने ट्वीट कर लोगों से दिन के बारें में पूछा है। राहुल ने करते हुए लिखा, "यह कौन सा दिन है।" इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह गंभीर मुद्रा में कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं।

वैसे अगर कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में नहीं लिया होता तो मौजूदा समय में केएल राहुल कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपना जलवा बिखरते नजर आ रहे होते।

हालांकि IPL शुरू होने से पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया जो अभी भी जारी है। लिहाजा बीसीसीआई को IPL 2020 को अनिश्चितकाल के लिए मजबूर होना पड़ा। यही नहीं, कोरोना के खतरे को देखते अब संभावना जताई जा रही है कि इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप भी तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट टीम फरवरी से ही क्रिकेट के मैदान से दूर है। टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 29 फरवरी को क्राईस्टचर्च में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ये टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच था जिसमें मेहमान टीम भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस दौरे का आगाज भारत ने जहां T20I सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ करके किया था। हालांकि इसके बाद भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement