आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने इस साल भी अच्छा परफॉर्म किया। राहुल को पिछले साल आईपीएल से पहले कहा जा रहा था कि वो मात्र टेस्ट क्रिकेट ही खेल सकते हैं, लेकिन इन दो सालों में उन्होंने जिस तरह से सफेद गेंद क्रिकेट खेला है उससे उन्होंने लोगों की अपने लिए राय बदल दी है। राहुल को इस मेहनत का तोहफा वर्ल्ड कप टीम में जगह के रूप में मिला। राहुल ने हाल ही में इंडिया टीवी से खात बातजीत में अपने आईपीएल परफॉर्मेस से लेकर वर्ल्ड की तैयरियों के बारे में बात की। आइए जानते हैं राहुल ने क्या-क्या कहा।
आईपीएल की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा 'मैंने पंजाब के लिए जिस तरह पिछले साल परफॉर्म किया मैं खुश हू किं इस साल भी मैं वैसा ही परफॉर्म करने में कामयाब रहा, वास्तव में प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा संतोषजनक रहा क्योंकि इस साल मैं मैच को खत्म कर सका। मैंने अपने पिछले सीजन से 20 ओवर खेलना और टीम को जिताना सीखा। मैं अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं, लेकिन दुर्भाग्य से परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे।'
पिछले काफी समय से केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी कहा जाता था, लेकिन अब उन्होंने सफेद गेंद फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर यह दिखा दिया है कि वो कोई भी फॉर्मेट खेल सकते हैं। इस बारे में राहुल ने कहा 'मैं खुश हूं कि मेरे कंधों से टेस्ट क्रिकेट का टैग हटा और मैंने दुनिया को दिखाया कि मैं कोई भी फॉर्मेट खेल सकता हूं। वर्ल्ड क्रिकेट हो या आईपीएल लोगों को यह नहीं पता होता कि सभी तरह के फॉर्मेट खेलने के लिए खुद पर कितनी मेहनत करते हैं।'
राहुल इस समय अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत के लिए यह काफी अच्छी खबर है। राहुल ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं यह फॉर्म सालों तक रखना चाहता हूं, लेकिन एक खिलाड़ी के करियर में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। अगर आप अच्छा नहीं खेल रहे हो तो लोग आपके बारे में राय बनाने लगते हैं कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हो लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आपको पता है कि आपको इस दौर से गुजरना होगा। एक खिलाड़ी के करियर में असफलता भी जरूरी होती है, क्योंकि वो उसे बहुत कुछ सिखाती है। एक खिलाड़ी के रूप में हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम निरंतर परफॉर्म करते रहें।'
इस दौरान राहुल ने विराट कोहली की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा 'यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अपने फॉर्म को जारी रखा है और हर बार जब वह मैदान पर कदम रखते हैं तो वह बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं और हम सभी उनसे सीखते हैं। वह जुनून जो वह हर प्रदर्शन में डालते हैं, हमें प्रेरित करता है। वह उन नौजवानों का समर्थन करते है जो समर्पित और निडर हैं, यह एक बड़ा कारण है कि भारत लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है।'
वहीं धोनी की शालीनता और कोहली के एगरेशन के बारे में उन्होंने कहा 'भारतीय टीम हमारे कप्तान की वजह से आक्रामकता के लिए जानी जाती है और वह चाहते हैं कि हम भी ऐसा ही प्रदर्शन करें। यह माही भाई के अनुभव, शांत और शीतलता और विराट की आक्रामकता का सबसे अच्छा संयोजन है। हम ऐसे अच्छे कप्तानों और हमारे देश के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तहत खेलने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं।'
जब केएल राहुल से पूछा गया कि यह उनका पहला वर्ल्ड कप है और आप इसमें कैसा परफॉर्म करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा 'मैं वहां निडर होकर खेलना चाहुगा और वहां खेल का आनंद लूंगा। हर कोई लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना चाहता है और अपना नाम लॉर्ड्स के बोर्ड पर दर्ज करवाना चाहता है। लेकिन टीम को जितना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। यदि कोई खिलाड़ी शतक के नजदीक पहुंचता है या पांच विकेट लेने के करीब है तो टीम उसके लिए आगे बढ़ेगी, लेकिन टीम के लिए जीतना भी अनिवार्य है।
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा 'यह कोई अलग खेल नहीं है, क्रिकेट के मैदान पर जब दो टीमें भिड़ती हैं, तो खेल रोमांचक और अधिक सुखद हो जाता है। प्रेरणा अपने आप में आती है।'
इसके आगे राहुल ने कहा 'हर टीम कागज पर अच्छी है। यह एक शानदार प्रतियोगिता होगी और मुझे लगता है कि यह सबसे महान विश्व कप में से एक होगा।'
(As told to IndiaTV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)