भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, केएल राहुल इंग्लैंड में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल ने विजय मर्चेंट को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की।
इंग्लैंड सें ओपनर के रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं जिनके नाम 1152 रन दर्ज हैं। इसके बाद केएल राहुल 528 रनों के साथ दूसरे और विजय मर्चेंट (527) तीसरे स्थान पर हैं। इस मामलें में चौथे स्थान पर मुरली विजय (428 रन) जबकि 5वें स्थान पर रवि शास्त्री (402 रन) का कब्जा हैं।
गौरतलब है कि हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए और भारत पर 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमट गई थी।