Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईश सोढ़ी का मानना, WTC फाइनल में भारत को मिलेगी न्यूजीलैंड से चुनौती

ईश सोढ़ी का मानना, WTC फाइनल में भारत को मिलेगी न्यूजीलैंड से चुनौती

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 

Reported by: IANS
Published on: June 08, 2021 16:20 IST
ईश सोढ़ी का मानना, WTC...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ईश सोढ़ी का मानना, WTC फाइनल में भारत को मिलेगी न्यूजीलैंड से चुनौती 

लंदन| न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट, 33 वनडे और 57 टी 20 मुकाबले खेले हैं। सोढ़ी ने कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल पर खेलना अच्छा है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती है। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। भारतीय टीम अपनी फॉर्म में है इसलिए न्यूजीलैंड को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "तथ्य तो यह है कि हमने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। इस चैंपिनशिप के फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन किसी दिन ऑस्ट्रेलिया जाकर जीतना और बेहतर होगा। यह समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बेहतर युग होगा।"

सोढ़ी ने टीम के कप्तान केन विलियम्सन और मौजूदा न्यूजीलैंड टीम की सराहना की। सोढ़ी ने कहा, "विलियम्सन काफी शांत है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें एसा लीडर मिला है। हमारे पास तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जो उपकप्तान हैं और अपने स्तर पर बेहतरीन लीडर भी हैं।"

उन्होंने कहा, "साउदी ऐसे हैं जो कहते हैं तो मैदान पर जाकर हमें यह करना है। लेकिन विलियम्सन शांत हैं और एक उदाहरण पेश करते हैं। वह मेहनत करते हैं और सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement