Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किंग्स्टन वनडे : भारत ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली का शतक

किंग्स्टन वनडे : भारत ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली का शतक

दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 39 रनों का योगदान दिया। उन्हें वेस्ट इंडीज के देवेंद्र बिशु ने आउट किया। शिखर धवन केवल 4 रन बना पाए। उन्हें अलजारी यूसुफ ने आउट किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया

India TV Sports Desk
Published on: July 07, 2017 7:10 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Virat Kohli

किंग्स्टन (जमैका): भारत ने वेस्ट इंडीज के साथ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शनों के बदौलत वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराते हुए उसकी धरती पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत ली। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाए। इसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। कोहली और दिनेश कार्तिक की नाबाद जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 39 रनों का योगदान दिया। उन्हें वेस्ट इंडीज के देवेंद्र बिशु ने आउट किया। शिखर धवन केवल 4 रन बना पाए। उन्हें अलजारी यूसुफ ने आउट किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है।

इससे पहले मोहम्मद शमी (48/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रनों पर सीमित रखी। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, हालांकि निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही, जो नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (9) के सस्ते में आउट होने के बाद फिर तेज नहीं हो सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से अंत तक कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ तीन छक्के लगा सकी और 19 बाउंड्री हासिल कर सकी।

छोटी-छोटी साझेदारियों के बल पर वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 115 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने शुरू किए। वेस्टइंडीज आखिरी की पांच साझेदारियों में कुल 42 रन जोड़ सकी।

वेस्टइंडीज के लिए ऊपरी क्रम में काइल होप (46) और साई होप (51) ने तथा मध्य क्रम में कप्तान जेसन होल्डर (36) और रोवमैन पॉवेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

भारत के लिए शमी के अलावा उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडेन सहित मात्र 27 रन दिए और कैरेबियाई गेंदबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और मात्र 36 रन दिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement