आईपीएल 12 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले अपने रिटेन्ड और रिलीज प्लेयर्स की घोषणा कर दी है। पंजाब ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इन नामों में एक नाम युवराज सिंह का भी है। जी हां, दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह को आईपीएल 2019 से पहले अपनी टीम से बाहर कर दिया है। किंग्स इलेवन ने अपने पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन स्कोरर रहे केएल राहुल और करुण नायर को टीम में बनाए रखा है।
इसके अलावा क्रिस गेल भी आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलेंगे। वहीं अपने कप्तान आर अश्विन को भी पंजाब ने अपने साथ जोड़ा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को भी रिटेन किया है। हालांकि जिन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें युवराज सिंह के अलावा एरॉन फिंच, अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं।
टीम के नव नियुक्त कोच माइक हेसन ने कहा, "हमने अपने सभी अहम खिलाड़ियों को रिटेने किया है। हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि टीम का संतुलन बना रहे। खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।" युवराज ने पिछले सीजन में आठ मैच खेले थे और 10.38 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले सीजन उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में खरीदा था। फिंच और युवराज के अलावा पंजाब ने अक्षर पटेल को भी रिलीज कर दिया है। पंजाब ने पिछले साल सिर्फ अक्षर को ही रिटेन किया था।
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
एरॉन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, बेन डाउरिश, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर डार।
इन खिलाड़ियों की हुई अदला बदली
आरसीबी से मार्कस स्टोइनिस की जगह मनदीप सिंह