Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को अमेरिका ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड

किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को अमेरिका ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड

महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नार्मेंट अमेरिका ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला। 

Reported by: IANS
Published : August 07, 2020 11:49 IST
किम क्लिस्टर्स और...
Image Source : GETTY IMAGES किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को अमेरिका ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड

वॉशिंगटन| महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नार्मेंट अमेरिका ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला। अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है।

किम अपनी 2009 की सफलता को दोहरना चाहेंगी जहां वह मां बनने के कारण लिए संन्यास से वापसी कर रही थीं उन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश के बाद खिताब अपने नाम किया था। बाद में वह एक मात्र ऐसी पहली मां बनी जो डब्ल्टीए रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं।

2005, 2009 और 2010 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली किम सात साल के रिटायरमेंट के बाद 2020 की शुरुआत में वापसी करने में सफल रही थीं 2012 के बाद से वे अपना पहला अमेरिका ओपन टूर्नार्मेंट खेलेंगी।

विश्व के नंबर 129 खिलाड़ी मरे करीब से कट हासिल करने में चूक गए। 128 विश्व रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को अमेरिका ओपन में सीधे प्रवेश मिला है। वह 2018 के बाद से अपना पहला अमेरिका ओपन खेलेंगे। 2017 और 2019 में वह चोट कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे और 2019 आस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास के बारे में भी सोच रहे थे।

वहीं इस साल अमेरिका ओपन की ईनामी राशि में भी कटौती की गई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है।यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में ईनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे।

यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नार्मेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail