तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को महज दो विकेट के नुकसान पर 9 गेंद शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया। सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था।
इस शानदार जीत के बाद वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने कहा, ''इस जीत को हम सकारात्मक रूप में ले रहे हैं। पीछले कुछ समय में जो कुछ भी हुआ वह हमारे लिए बीता हुआ कल है। कभी-कभी परिस्थितियां साथ नहीं देती है लेकिन हमने एक बार फिर से वापसी की है।''
उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम को 170 रनों पर रोकना हमारे लिए काफी अहम साबित हुआ। इसके बाद हमने बल्लेबाजी में जिस तरह से शुरुआत की वह बहुत शानदार रहा जिससे की हम मैच में पूरी तरह बने रहे। हालांकि हमारी शुरुआत धीमी रही।''
भारत दौरे पर आए युवा खिलाड़ियों को लेकर पोलार्ड ने कहा, ''टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो जो सीपीएल में खेल कर आए हैं, जिसका असर भारत दौरे पर भी दिख रहा है। इसके साथ ही टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अपना पूरा योगदान दे रहें हैं।''
भारत के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। इसके साथ टीम लेंडस सिमंस और ईवन लुईस की भी उन्होंने सराहना की।
इसके अलावा पोलार्ड ने कहा कि वह इस दौरे पर अपने खेल का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने भारत में काफी क्रिकेट खेली है। यहां के कंडिशन और अपने अनुभवों के बारे में मैं युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर रहा हूं।''
पोलार्ड ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी कर रहा हूं।''
हालांकि कप्तान पोलार्ड भारत के खिलाफ आगे आने वाले मैचों में गेंदबाजी में सुधार करने की बात कही है पिछले दो मैचों में वेस्टइंडीज के लिए नो बॉल और वाइड गेंद की परेशानी बनकर उभरी है।