Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिता के निधन के बाद गम में डूबे किरॉन पोलार्ड, सचिन तेंदुलकर ने दी सांत्वना

पिता के निधन के बाद गम में डूबे किरॉन पोलार्ड, सचिन तेंदुलकर ने दी सांत्वना

पोलार्ड के इस दुख की घड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सांत्वना दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 24, 2021 13:13 IST
Kieron Pollard father, kieron pollard father death, pollard father, pollard father death, kieron pol
Image Source : INSTAGRAM/ KIERON.POLLARD55 Kieron Pollard

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है। पोलार्ड ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। पोलार्ड ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे पता है आप जहां भी है किसी अच्छी जगह पर ही होंगे। आपने बहुत से लोगों का दिल छुआ है।''

पोलार्ड के इस दुख की घड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सांत्वना दी और ट्वीट कर लिखा, ''मुझे अभी-अभी पता चला है कि आपके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे किरोन पोलार्ड। इस दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपको इस क्षति से उबरने की शक्ति दे।''

आपको बता दें कि पोलार्ड मौजूजा समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों में कप्तान में हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम किया है।

इसके अलाव वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के नियमित सदस्य हैं। पोलार्ड ने कई बार में अपने दमपर मुंबई को ना सिर्फ मैच जीताए हैं बल्कि टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान निभा चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement