Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL8 : कीरॉन पोलार्ड ने की मुंह पर टेप लगाकर फील्डिंग

IPL8 : कीरॉन पोलार्ड ने की मुंह पर टेप लगाकर फील्डिंग

बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में सब कुछ था। दोनों ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी, हरभजन के आईपीएल में 100 विकेट और एबी डिविलियर्स की लाजवाब पारी। लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसा

Agency
Updated : April 20, 2015 9:52 IST
IPL8 : अंपायर की हिदायत के...
IPL8 : अंपायर की हिदायत के बाद मुंह पर टेप लगाकर खेलने उतरे पोलार्ड

बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में सब कुछ था। दोनों ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी, हरभजन के आईपीएल में 100 विकेट और एबी डिविलियर्स की लाजवाब पारी। लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसा भी था, जिसने दर्शकों का तो ध्यान खींचा ही, साथ ही टि्वटर पर भी खूब चर्चा बटोरी। वह घटना थी मुंबई इंडियंस के कीरॉन पोलार्ड का मुंह पर टेप लगाकर फील्डिंग करना।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक फील्ड अंपायर को पोलार्ड का बेंगलुरु के बल्लेबाज क्रिस गेल को परेशान करना रास नहीं आया। आरसीबी की टीम जब 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, पोलार्ड ने वेस्ट इंडीज के अपने साथी क्रिस गेल को 'परेशान' करना शुरू कर दिया।

पोलार्ड को उचित दूरी रखने की हिदायत दी गई। और साथ ही उनसे दायरे में रहकर बात करने को कहा गया। पोलार्ड ने इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप अपने मुंह पर टेप लगा ली। टेप लगाकर पोलार्ड यह संदेश देना चाहते थे कि वह अब बिलकुल भी नहीं बोलेंगे। जब पोलार्ड को अपने किसी टीममेट से बात करनी होती तो वह टेप को हल्का सा हटाकर उसे दोबारा मुंह पर लगा लेते।

बेंगलुरु के मैदान में मौजूद दर्शकों, कॉमेंटेटर्स, मुंबई इंडियंस के डग आउट में मौजूद खिलाड़ियों और स्टाफ समेत हर किसी ने पोलार्ड की इस 'शरारत' का खूब लुत्फ उठाया। अगर किसी को यह सब पसंद नहीं आ रहा था, तो वह थे क्रिस गेल।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement