![Kieron Pollard, Chris Gayle, West Indies, T20 World Cup](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का मानना है कि आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल आगामी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वेस्टइंडीज को 23 अक्टूबर को पहले मैच में इंग्लैंड से खेलना है। गेल टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से 97 रन दूर हैं।
पोलार्ड ने कहा कि गेल ने देश के लिये जो कुछ किया है, उसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने बताया आखिर क्यों युजवेंद्र चहल को टी-20 विश्व कप की टीम में नहीं किया गया शामिल
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने विश्व कप, टी20 विश्व कप और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट में जो कुछ किया है, उसकी व्याख्या करने के लिये शब्द नहीं हैं।’’
पोलार्ड ने कहा ,‘‘ वह 97 रन दूर है लेकिन वह इस बारे में नहीं सोच रहा होगा। उसका और हमारा मुख्य लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतना है। वह इसी के बारे में सोच रहा होगा। हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: IPL 2021 जीतने के बाद 'मेंटॉर' धोनी पर होंगी सबकी नजरें
आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी लेकिन पोलार्ड के लिये यह सत्र ‘अच्छा अनुभव’ रहा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह अच्छा था। खासकर उन सभी खिलाड़ियों के लिये जो विश्व कप खेल रहे हैं। उन्हें यूएई के हालात में खेलने का अनुभव मिला।’’