अबुधाबी। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला कीरोन पोलार्ड शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए। पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यहां पहुंच गए।
19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हो रहे आईपीएल में मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जायेंगे। पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, ‘‘पोलार्ड और रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस परिवार से जुड़े।’’ वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं।
IPL 2020 : RCB की ट्रेनिंग के दौरान टीम के प्रदर्शन से खुश हैं विराट कोहली, दिया ये बयान
गौरतलब है कि कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स सीपीएल 2020 का खिताब अपने नाम किया। डिफेंडिंग चैंपियन मुम्बई इंडियंस IPL 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में 3 नवंबर तक कुल 56 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ का सिलसिला शुरु होगा जिसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है लेकिन लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना तय है।