वेस्टइंडीज ने आखिरकार आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर की मदद से 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब विश्व कप में खेलने वाली सभी 10 टीमें तय हो चुकी हैं और वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। वेस्टइंडीज के विश्व कप में जगह बनाने के बाद टीम के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड बेहद खुश हैं और उन्हें भरोसा है कि टीम विश्व कप में बेहतरीन खेल दिखाएगी। हालांकि आपको बता दें कि ये पक्का नहीं है कि पोलार्ड को विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। पोलार्ड विश्व कप क्वालीफायर के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे थे और इसपर काफी विवाद हुआ था कि मुश्किल समय में इस खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए थे।
विश्व कप पर बोलते हुए पोलार्ड ने कहा, 'विश्व कप में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज को बधाई। बतौर वेस्टइंडीज खिलाड़ी ये हमारे लिए दुखद था कि हम विश्व कप क्वालीफायर दौर से गुजरे। लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।' पोलार्ड ने ये भी माना कि क्रिकेट वेस्टइंडीज की वजह से उनके 50 ओवर की क्रिकेट खेलने पर कुछ भी साफ नहीं है। पोलार्ड ने कहा, 'मैं अभी भी वेस्टइंडीज की टी20 टीम का हिस्सा हूं। हालांकि 50 ओवर की टीम में अभी कुछ साफ नहीं है।'
पोलार्ड ने आगे कहा, 'मुझे जितना भी मौका मिल रहा है मैं उससे खुश हूं। फिलहाल मैं सिर्फ आईपीएल पर ध्यान लगा रहा हूं और इसके बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी हैं।' आपको बता दें कि पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2,289 रन और 50 विकेट झटके हैं।