Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs PAK : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हुआ ये बल्लेबाज

ENG vs PAK : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हुआ ये बल्लेबाज

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: July 19, 2020 17:22 IST
Khushdil Shah ruled out For 3 weeks after suffering thumb injury- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@THEREALPCBMEDIA Khushdil Shah ruled out For 3 weeks after suffering thumb injury

डर्बी। पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह के बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ है और वह तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी। अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज शाह को शनिवार को यहां ट्रेनिंग सत्र के दौरान अंगूठे में चोट लगी। 

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं।’’ 

बोर्ड ने कहा,‘‘खुशदिल टीम के सदस्यों के बीच आपस में चल रहे चार दिवसीय मैच का हिस्सा नहीं हैं और वह दूसरे चार दिवसीय मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो 24-27 जुलाई तब डर्बी में खेला जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें - लाबुशेन के मुताबिक ये भारतीय गेंदबाज साबित हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

पीसीबी ने हालांकि कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, टीम डॉक्टर और टीम फिजियो को उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते के अंत से ट्रेनिंग शुरू कर पाएगा। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए अभी अपने खिलाड़ियों के बीच से ही दो टीम बनाकर चार दिवसीय मैच खेल रही है। 

पाकिस्तान इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा। पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच अगस्त से खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement