Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीसरे दिन किस्मत ऑस्ट्रेलिया का साथ देगी और हम भारत को समेट देंगे- उस्मान ख्वाजा

तीसरे दिन किस्मत ऑस्ट्रेलिया का साथ देगी और हम भारत को समेट देंगे- उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को यहां उम्मीद जतायी कि रविवार को खेल के तीसरे दिन किस्मत उनकी टीम का साथ देगी और खेल के शुरुआती सत्र में वे विराट कोहली का विकेट चटकाकर भारतीय निचले क्रम को सस्ते में समेट देंगे।

Reported by: Bhasha
Updated : December 15, 2018 21:37 IST
Usman Khawaja
Image Source : GETTY IMAGES Usman Khawaja

पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को यहां उम्मीद जतायी कि रविवार को खेल के तीसरे दिन किस्मत उनकी टीम का साथ देगी और खेल के शुरुआती सत्र में वे विराट कोहली का विकेट चटकाकर भारतीय निचले क्रम को सस्ते में समेट देंगे। कोहली जब क्रीज पर उतरे उस समय भारतीय टीम आठ रन पर दो विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 181 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया।

कोहली के साथ रहाणे नाबाद 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाये है। ख्वाजा ने कहा,‘‘विराट बहुत अच्छा बल्लेबाज है। वह अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करता है। हमारे सभी गेंदबाजों ने आज बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी की। हमें सही समय पर गेंद को सही जगह टप्पा खिलाना होगा। हमें गेंद को बल्ले के किनारे से निकलने के लिए अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और थोड़ी किस्मत की जरूरत होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर आप उन्हें रन बनाने का मौका देंगे तो वह चूकेंगे नहीं। आज हमने उन्हें कुछ फुललेंथ गेंद डाली जिस पर उन्होंने रन बनाये। लेकिन हमें स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और देखना होगा की विकेट से कैसी मदद मिल रही है।’’ ख्वाजा ने कहा कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हम से अब भी 154 रन पीछे है।

 
उन्होंने कहा,‘‘मैच पर हमारी पकड़ अब भी कमजोर नहीं हुई है। रहाणे ने शॉर्ट गेंद पर हमलावर रूख अपनाया लेकिन फिर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उन्हें रोकने में सफल रहे।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘उम्मीद है कि हम कल थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करेंगे। वे अब भी 140 रन पीछे है। उन्हें लगभग 170 रन तक पहुंचने में 70 ओवर लगे। कल पहले सत्र में एक या दो विकेट झटकना हमारे लिए बड़ी सफलता होगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement