इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी केविन पिटरसन क्रिकेट से संन्यास के बाद अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में पिटरसन ने अपने भारतीय फैंस के लिए हिंदी में ट्वीट कर उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी सलाह दी।
पिटरसन ने ट्वीट कर लिखा, ''नमस्ते भारत। हम सब कोरोनो वायरस को हराने में एकसाथ है। हम सबको अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करे और कुछ दिनों के लिए घरों में रहें। ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। मेरे हिंदी शिक्षक- श्रीवत्स गोस्वामी।"
हालांकि इसके बाद भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने पिटरसन के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल पिटरसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके कंधे में पर एक चिड़ियां बैठी हुई है जबकि उनके बगल में एक चीता और काले रंग का कुत्ता दिख रहा है।
इस तस्वीर को देखकर युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ''नाइस फोटोशॉप ब्रो''। फिर क्या था इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया और पिटरसन को अलग-अलग तरह से ट्रोल करने लगे।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिटरसन और युवजार सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं।