भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस संक्रमण के बाद सचिन अपने घर पर क्वारंटीन हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी सोशल मीडिया पर कोरोना की जांच कराने की अपील की है।
सचिन के इस अपील पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तंज कसा और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''कोई मुझे बताए, आखिर क्यों किसी को दुनिया को बताने की जरूरत पड़ती है कि वह कोरोना पॉजिटिव है?''
आपको बता दें कि यहां शायद उनका इशारा सचिन की ओर था। हालांकि सचिन के बाद क्रिकेटर युसूफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
पीटरसन के इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा, ''ऐसा क्यों हुआ कि आपको ये ख्याल आज ही आया, न कि आज से पहले?''
हांलाकि युवी ने बाद में कहा कि वो सिर्फ पीटरसन की खिंचाई कर रहे थे।
वहीं युवराज के इस ट्वीट के बाद पीटरसन ने बाद में सफाई भी दी। उन्होंने लिखा, ''पता चल गया है कि लोग क्यों सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने का ऐलान करते हैं। इसकी वजह ये है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें। साथ ही पीटरसन ने जवाब देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया।''
आपको बता दें कि सचिन जब कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। सचिन ने ट्वीट कर बताया कि ''मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं।''
उन्होंने लिखा, ''मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।''