मैदान पर इंग्लैंड के लिए धूम मचाने वाले केवीन पीटरसन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। कोविड-19 महामारी के कारण खेल जगत ठप हो गया है, ऐसे में पीटरसन सोशल मीडिया के जरिए रू ब रू हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के उस गेंदबाज को सर्वश्रेष्ठ बताया जिसपर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कराण बैन लगा था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब यह गेंदबाज बैन हुआ ता तो दुनिया के कई शीर्ष बल्लेबाजों को काफी शुशी हुई होगी।.
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे। जितनों का मैंने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था।’
बता दें, आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था।
उल्लेखनीय है, हाल ही में पीटरसन ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है। पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान बेहतर तरीके से अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें समर्थन की जरूरत है।
पीटरसन ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,"मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं। यह प्रधानमंत्री की राहत का समर्थन करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है।"