वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। केशव टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए 61 साल बाद किसी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
इससे पहले ज्योफ ग्रिफिन ने साल 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेने का कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में WTC फाइनल के आयोजन से दुखी हैं पिटरसन, आईसीसी को दी यह सलाह
वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को जीत के 324 रनों का लक्ष्य दिया था। विंडीज की टीम 107 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टीम संभलने की कोशिश में ही थी कि केशव महाराज ने अपनी फिरकी से विंडीज को घुटनों पर ला दिया।
यह भी पढ़ें- आईपीएल के बांकी बचे सीजन से बाहर हो सकते है जोस बटलर
साउथ अफ्रीका के इस स्पिनर ने 37वें ओवर में किरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को लगातार तीन गेंद पर पवेलियन वापस भेजकर धमाल मचा दिया।
इसके साथ ही केशव टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए हैं।