Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका के कोच ने स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को लेकर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को लेकर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका टीम के अंतरिम कोच इनोक एनक्वे को अब भी भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका का बायें हाथ का यह स्पिनर भविष्य में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है।

Reported by: Bhasha
Published on: October 11, 2019 20:51 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES दक्षिण अफ्रीका के कोच ने स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को लेकर दिया बड़ा बयान

पुणे। भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में केशव महाराज कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन टीम के अंतरिम कोच इनोक एनक्वे को अब भी भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका का बायें हाथ का यह स्पिनर भविष्य में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है।

महाराज ने पहले टेस्ट में 318 (189 पर तीन विकेट और 129 पर दो विकेट) रन लुटाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 190 रन दिये जिससे भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 601 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

एनक्वे ने कहा, ‘‘वह अच्छा स्पिनर है और उसने पहले भी साबित किया है। जब तक आप अपने मकसद से नहीं भटकते तब तक ये (मौजूदा प्रदर्शन) कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा।’’

कोच ने हालांकि कहा कि महाराज को लय पाने के लिए कुछ करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा समय-समय पर होता है। लय बनाये रखना आदर्श स्थिति होती है लेकिन हमें अब भी लगता है कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम को आगे ले जा सकते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी है जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते। उम्मीद है उन्हें किस्मत का साथ मिलेगा।’’

रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की भारतीय स्पिनरों की जोड़ी का सामना टीम के बल्लेबाज कैसे करेंगे, यह पूछे जाने पर कोच ने कहा, ‘‘हमारी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है। हमें सकारात्मक होकर खेलना होगा और रन बनाने होंगे। हस समय हम पिछड़ रहे हैं लेकिन हम बिना संघर्ष किये हार नहीं मानने वाले हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement