Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लिश क्रिकेटर को फैन के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, अगले मैच से हुआ बाहर

इंग्लिश क्रिकेटर को फैन के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, अगले मैच से हुआ बाहर

केंट की ओर से खेलने वाले इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर जॉर्डन कॉक्स को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 12, 2020 13:07 IST
इंग्लिश क्रिकेटर को...
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लिश क्रिकेटर को फैन के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, अगले मैच से हुआ बाहर

केंट की ओर से खेलने वाले इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर जॉर्डन कॉक्स को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। जॉर्डन कॉक्स को युवा फैंस के साथ फोटो खिंचवाने के बाद अगले प्रथम श्रेणी मैच से हटा दिया गया है।

19 वर्षीय कॉक्स ने सोमवार को बॉब विलिस ट्रॉफी में ससेक्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में जैक लीनिंग के साथ 423 रन की अटूट साझेदारी में 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी।ससेक्स के खिलाफ जीत के बाद कॉक्स एक युवा फैन के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए थे। इस तरह कॉक्स ने बॉयो सिक्योर और सोशल डिस्टेसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। कॉक्स ने अपनी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए माफी मांगी है।

कॉक्स ने कहा, "मुझे बहुत खेद है कि ऐसा हुआ। मैं इस चीज को पूरी तरह से समझता हूं और मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अगला मैच मिस कर रहा हूं और मुझे लग रहा है कि मैंने टीम को निराश किया है।"

कॉक्स को अब सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा और फिर से टीम से जुड़ने के लिए COVID-19 टेस्ट पास करना होगा। केंट के निदेशक पॉल डाउटन ने कहा कि कॉक्स का उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने कहा, "यह जॉर्डन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद हमारी टीम के मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement