Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण काउंटी चैंपियनशिप से केंट ने मैट हेनरी के करार को किया रद्द

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण काउंटी चैंपियनशिप से केंट ने मैट हेनरी के करार को किया रद्द

हैनरी अपने क्लब के लिए इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेलने वाले थे जिसमें की उनका पहला मैच लंकाशायर के खिलाफ था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 15, 2020 9:31 IST
Kent Cricket, Matt Henry, ounty championship, Corona Virus, England, New Zealand
Image Source : GETTY IMAGES Matt Henry

कोरोना वायरस के कारण काउंटी चैंपियनशिप से एक और विदेशी खिलाड़ी के करार को खत्म कर दिया है। काउंटी की टीम केंट ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ इस सत्र के लिए किए गए करार समाप्त कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर को इंग्लैंड में सभी तरह के क्रिकेट आयोजन को  28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण क्लब को यह फैसला लेना पड़ा है।

इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ( हैंपशायर) और माइकल निसर (सरे) जैसे विदेशी खिलाड़ियों के करार को भी खत्म किया जा चुका है।  

यह भी पढ़ें-  रैना के मुताबिक धोनी की इस काबिलियत की वजह से चेन्नई बनी IPL की सबसे मजबूत टीम​

हैनरी अपने क्लब के लिए इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेलने वाले थे जिसमें की उनका पहला मैच लंकाशायर के खिलाफ था।

केंट ने अपने एक बयान में कहा, ''कोविड-19 के कारण के काउंटी चैंपियनशिप 2020 की शुरुआत नहीं हो पा रही है। जिसके कारण क्लब और खिलाड़ियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि दूसरी बार टीम से जुड़ने वाले हेनरी के करार को तत्काल के लिए रद्द कर दिया जाना चाहिए।''

हेनरी ने साल 2018 में केंट के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे।

केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउनटॉन ने कहा, ''इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मई के अंत तक सभी तरह के आयोजन के रद्द करने के फैसले के बाद ही यह तय हो गया था कि इस सीजन में हेनरी क्लब के लिए वापसी नहीं करने वाले हैं।''

उन्होंने कहा, ''क्लब का हेनरी के साथ बहुत ही अच्छा संबंध रहा है। हेनरी के वापसी के एलान के बाद टीम के सभी साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ उत्साहित थे। हेनरी मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह एक बेहतरीन इंसान हैं। हम उनका शुक्रगुजार हैं कि वह इस कठीन परिस्थिति में हमारे द्वार लिए गए फैसले को समझा। मैं उम्मीद करता हूं भविष्य में हम एक बार फिर से मैट के साथ काम करेंगे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement