कानपुर: टी20 श्रृंखला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि कल से यहां शुरू हो रही पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में लय बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारतीय टीम वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर टी20 श्रृंखला में मिली जीत के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर डिविलियर्स ने कहा, यहां, यह अहम (टी20 में जीत) थी। यह चुनौतीपूर्ण दौरे की शानदार शुरूआत है। टी20 श्रृंखला में मुझे नहीं लगता कि अधिकांश लोगों ने उम्मीद की होगी कि हम उस तरह खेलेंगे जिस तरह हम खेले। काफी यात्रा करनी पड़ रही है, अलग अलग मैदान और काफी अलग अलग विकेट हैं। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारी टीम ने महत्वपूर्ण लय हासिल की है और कल हम इस लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
साउथ अफ़्रीका भारत में वनडे सीरीज़ नहीं जीता है
डिविलियर्स को हालांकि जल्द ही याद दिलाया गया कि दक्षिण अफ्रीका ने आज तक भारत में कभी दिपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीती है।
डिविलियर्स ने कहा, हमें श्रृंखला जीतने की उम्मीद है। 2006 में श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी। मैं उस श्रृंखला का हिस्सा था। हम श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे। हमने दुनिया को दिखाया है कि हम भारत को भारत में हरा सकते हैं। हमें सिर्फ बेहद अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। टी20 श्रृंखला अतीत की बात है। अब नयी कहानी होगीं भारत वापसी की कोशिश करेगा और उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें रोक पाएंगे।
स्पिन का सामना करने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।
कल के मैच में रणनीति के बारे में पूछने पर डिविलियर्स ने कहा, हमारी योजना अच्छा क्रिकेट खेलने की है। हमने सभी मूल चीजों की तैयारी की है। कोई अजीब योजना नहीं है। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमारे पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका है। यह विकेट स्पिन के अनुकूल नहीं लगता। यह अच्छा क्रिकेट विकेट है। वैसे हम भारत में काफी स्पिन का सामना करने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।
अश्विन ने किसी भी मैच में मुझे आउट नहीं किया
वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डिविलियर्स से दोनों टी20 मैचों में रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं इसका काफी अच्छी जवाब दे सकता हूं। वह काफी अच्छा गेंदबाज है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी भी मैच में उसने मुझे आउट किया। मैंने दोनों मैचों में अपनी वजह से आउट हुआ। जब किसी गेंदबाज के खिलाफ आपके खेल में तकनीकी खामी होती है तो यह चिंता की बात है। लेकिन ऐसा नहीं था। मैं दबदबा बनाना चाहता था। पिछले मैच में मैंने थोड़ा आलस दिखाया, स्पिन के लिए खेला जबकि गेंद काफी स्पिन नहीं हुई। चिंता की कोई बात नहीं है। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है और उसका सम्मान करना जरूरी है।
डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल की वापसी से दक्षिण अफ्रीका का आक्रमण मज़बूत
डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की वापसी से दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत किया है। इन दोनों को टी20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था।
डिविलियर्स ने कहा, उन दोनों का वापस आना काफी अच्छा है। हमने पिछले कुछ समय से उन्हें खेलते हुए नहीं देखा है। वह टीम में उर्जा और अनुभव लेकर आएंगे। कल उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने को लेकर रोमांचित हूं। वे काफी अच्छी फार्म में दिख रहे हैं विशेषकर मोर्ने जो कल अपना 100वां वनडे खेलेगा। हमें उसके लिए खुशी है। यह बड़ी उपलब्धि है।