Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को दी सुझावों से दूर रहने की सलाह

पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को दी सुझावों से दूर रहने की सलाह

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने युवा ऋषभ पंत को सलाह दी है कि वह व्यर्थ के सुझावों से दूर रहकर अपने खेल पर फोकस करें।

Edited by: Bhasha
Published : January 02, 2020 20:24 IST
Rishabh pant, parthiv patel, india vs sri lanka, rishabh pant vs ms dhoni, rishabh pant wicketkeepin
Image Source : GETTY IMAGES Rishabh pant

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने युवा ऋषभ पंत को सलाह दी है कि आलोचना की उपेक्षा करते हुए वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। महेंद्र सिंह धोनी का उत्‍तराधिकारी कहे जा रहे 22 साल के पंत को लगातार नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है। 

पटेल ने कहा ,‘‘ आज के युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। लेकिन जब आप खराब फॉर्म में होते हैं तो सभी ओर से सलाह मिलने लगती है। इनसे परे रहकर अपने खेल पर फोकस करना जरूरी है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के लिये खेलते समय काफी दबाव होता है। अलग अलग हालात में हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। ऐसे दबाव के हालात में ही आपका हुनर निखरता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह अच्छा खेला। वह मैदान पर भी पूरा मजा लेता है। ऐसे दबाव के हालात से निकलकर वह बेहतर खिलाड़ी बनेगा।’’ 

पंत की विकेटकीपिंग तकनीक के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के लिये आप खेल रहे हैं तो आप में कुछ तो होगा। उसने इंग्लैंड जैसी कठिन जगह पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया जहां गेंद बहुत स्विंग लेती है। वह युवा खिलाड़ी है और एक दो पारियों में उसका आत्मविश्वास लौट आयेगा।’’ 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के बारे में पूछने पर उन्होंने ऋद्धिमान साहा का नाम लिया। उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं है। वह जिस तरह से कैच लपकता है और मैदान पर ऊर्जा लेकर आता है , इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया का नंबर एक विकेटकीपर है। उसे पता है कि उसके लिये क्या अच्छा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement