Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 विश्व कप: पृथ्वी शॉ, जैसन सांघा और मुजीब जादरान पर टिकी रहेंगी नजरें

अंडर-19 विश्व कप: पृथ्वी शॉ, जैसन सांघा और मुजीब जादरान पर टिकी रहेंगी नजरें

भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ, आस्ट्रेलिया के कप्तान जैसन सांघा और अफगानिस्तान के आफ स्पिनर मुजीब जादरान उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके प्रदर्शन पर आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में सभी की निगाहें लगी रहेंगी।

Reported by: Bhasha
Published on: January 02, 2018 18:10 IST
 पृथ्वी शॉ- India TV Hindi
पृथ्वी शॉ

दुबई: भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ, आस्ट्रेलिया के कप्तान जैसन सांघा और अफगानिस्तान के आफ स्पिनर मुजीब जादरान उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके प्रदर्शन पर आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में सभी की निगाहें लगी रहेंगी। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज उन खिलाड़ियों की सूची जारी की है जो न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होने वाले अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके भविष्य के सितारों के रूप में उभर सकते हैं। इनमें भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं जिन्होंने हाल में रणजी ट्राफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 

आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में पृथ्वी शॉ के बारे में लिखा है,‘‘तीन बार के चैंपियन भारत के पास कप्तान पृथ्वी शॉ के रूप में सबसे सदाबहार बल्लेबाज है। मुंबई में 2013 में अंतर स्कूल मैच में 546 रन बनाकर चर्चा में आने वाले इस 18 वर्षीय क्रिकेटर ने अब तक प्रथम श्रेणी मैचों में पांच शतक लगाये हैं।’’

 
पृथ्वी ने पिछले साल जनवरी में प्रथम श्रेणी मैचों में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक नौ प्रथम श्रेणी मैचों में 56.52 की औसत से 961 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इनमें से तीन शतक उन्होंने वर्तमान रणजी सत्र में लगाये। 

आईसीसी के अनुसार,‘‘आईसीसी अंडर-19 विश्व कप हमेशा किशोर क्रिकेटरों के लिये अपना कौशल दिखाने का बड़ा मंच मुहैया कराता है और उम्मीद है कि 2018 में भी ऐसा ही होगा। ’’ 

अफगानिस्तान की टीम में शामिल कप्तान नवीन उल हक और आफ स्पिनर मुजीब जादरान दोनों सीनियर टीम में खेल चुके हैं। जादरान ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपने पदार्पण मैच में 24 रन देकर चार विकेट लिये थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप जीता। जादरान ने नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में 28 रन देकर छह और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 13 रन देकर पांच विकेट लिये थे। 

आस्ट्रेलिया की टीम में भारतीय मूल के जैसन सांघा और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के पुत्र आस्टिन वॉ हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी शतक जमाने वाले सांघा आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने वाले भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement