इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इस लीग में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ी एक-एक कर के यूएई पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी जादातर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं जो टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए यूएई आ रहे हैं।
इस कड़ी में सीजन-13 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कीमो पॉल और शेमरान हेटमायर यूएई पहुंचे हैं। यह दोनों खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलकर यहां पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर लगा 7 साल का बैन समाप्त, कहा- अब मैं आजाद हूं
सीपीएल में यह दोनों ही खिलाड़ी गुयाना अमेजन वारियर्स के साथ जुड़े थे। सीपीएल के इस सीजन में ट्रिनबैगो नाइट राइडर ने सेंट लुसिया जुक्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
वहीं आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह टूर्नामेंट 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में दुबई, शाहजाह और आबुधावी में किया जा रहा है। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत इस साल 29 मार्च किया जाना था लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया और अब इसका आयोजन यूएई में हो रहा है।