नागपुर में 8 रन से दूसरा वनडे जीतने के बाद अब भारत को रांची पर 5 वनडे मैच की सीरीज का तीसरा मैच खेलना है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है और वह चाहेगी की तीसरा वनडे मैच जीतकर वह सीरीज में अपनी अजय बढ़त बनाना चाहेगी।
हाल ही में बसीसीआई ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें धोनी रांची में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने अपन ट्वीट में लिखा है "रांजी, इधर देखो कौन आ रहा है।"
रांची में धोनी का घरेलू मैदान है, धोनी वहीं खेलकर बड़े हुए हैं। धोनी के रांची पहुंचने के बाद उनके फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपनी गाड़ी में पहले से ही मौजूद हैं और बाद में केदार जाधव और ऋषभ पंत उनकी गाड़ी में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो
क्रिकेट के गलियारों में ऐसी खबरें काफी समय से चल रही है कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास ले लेंगे। अगर यह बात सच है तो रांची में धोनी का यह आखिरी मैच होगा। इस वजह से हो सकता है कि तीसरे मैच में धोनी को देखने के लिए उनके फैन्स स्टेडियम में भरपूर तादाद में पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है, भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को आठ रनों हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया।