Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर ने KBC-9 के इस प्रतियोगी की हसरत की पूरी दीवाली के दिन, जानें क्या थी हसरत

सचिन तेंदुलकर ने KBC-9 के इस प्रतियोगी की हसरत की पूरी दीवाली के दिन, जानें क्या थी हसरत

'कौन बनेगा करोड़पति' में लोगों की न सिर्फ करोड़पति बनने की हसरत पूरी होती है बल्कि कई बार वो सपने भी पूरे हो जाते हैं जिनके साकार होने की उन्हें उम्मीद तक नहीं होती. महाराष्ट्र के बीड के राजूदास राठौड़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 20, 2017 15:28 IST
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति' में लोगों की न सिर्फ करोड़पति बनने की हसरत पूरी होती है बल्कि कई बार वो सपने भी पूरे हो जाते हैं जिनके साकार होने की उन्हें उम्मीद तक नहीं होती. महाराष्ट्र के बीड के राजूदास राठौड़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ दिनों पहले वह केबीसी-9 में थे और उन्होंने एक घटना का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वह बेटी की वजह से सचिन तेंदुलकर का मैच नहीं देख पाए थे और ग़ुस्से में उन्होंने टीवी का रिमोट तोड़ दिया था. 

राठौड़ ने बताया का उनकी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से एक बार मिलने की उनकी हसरत रही है. मज़ेदार बात ये है कि जब राठौड़ ये बात बता रहे थे तब सचिन भी ये शो देख रहे थे. सचिन ने फ़ौरन ट्वीटर पर राजूदास से मुलाकात करने का वादा किया और दीवाला के दिन अपना वादा भी कर दिया.

Sachin tendulkar

Sachin tendulkar

'कौन बनेगा करोड़पति-9' ने सचिन तेंदुलकर की ऐप 100एमबी से राजूदास के लिए एक सरप्राइज तय किया. 18 अक्टूबर को दीवाली के दिन राजूदास के लिए उनके घर पर मास्टर-ब्लास्टर के साथ मुलाकात तय करवाई. इस मुलाकात के दौरान मौजूद सूत्रों ने खुलासा किया, “यह राजूदास के लिए बहुत ही एक्साइटिंग और इमोशनल दिन था. आखिरकार उन्हें सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिला. सचिन का प्यार देखकर वे अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके. सचिन ने बताया कि उन्होंने उस एपिसोड को देखा है, सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन का केक भी काटा. सचिन ने उन्हें अपने सिग्नेचर वाला क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया.”

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement