Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy, Group B : कर्नाटक ने मुंबई को पांच विकेट से हराया, बड़ौदा ने रेलवे पर दर्ज की 99 रनों से जीत

Ranji Trophy, Group B : कर्नाटक ने मुंबई को पांच विकेट से हराया, बड़ौदा ने रेलवे पर दर्ज की 99 रनों से जीत

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में कर्नाटक ने मुबंई को तीन दिन के भीतर 5 विकेट से हरा दिया जबकि ग्रुप बी के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने रेलवे पर जीत दर्ज की।

Edited by: Bhasha
Published on: January 05, 2020 16:27 IST
Karnatka, Mumbai, Baroda, Railway, Ranji, Ranji Trophy 2019- India TV Hindi
Ranji Trophy 2019

कर्नाटक ने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर एलीट ग्रुप बी रणजी ट्राफी मैच में मुंबई को ढाई दिन के अंदर पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुंबई की घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे रेलवे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह कर्नाटक की मुंबई के खिलाफ 2013-14 सत्र से चौथी जीत है। 

जीत के लिये 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक के लिये ओपनर बल्लेबाज आर समर्थ (34 रन, दो चौके) और देवदत्त पड्डीकल (50 रन, पांच चौके, दो छक्के) ने मजबूत शुरूआत करायी। लंच तक टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाये 77 रन था। लेकिन लंच के बाद शंशाक अतार्डे (52 रन देकर चार विकेट) ने दो विकेट झटककर मेहमानों को झटके दिये। उन्होंने पहले पड्डीकल को और फिर अभिषेक रेड्डी (04) को आउट किया जिससे कर्नाटक का स्कोर दो विकेट पर 84 रन हो गया। 

शम्स मुलानी ने समर्थ का विकेट लेकर इसे 91 रन पर तीन विकेट कर दिया। डेब्यू कर रहे रोहन कदम (21) और कप्तान करूण नायर (10) टीम को जीत के करीब ले गये। लेकिन अतार्डे ने कदम का विकेट ले लिया। अब टीम को जीत के लिये आठ रन की जरूरत थी। इसी ओवर में अतार्डे ने नायर को पवेलियन भेजा। इसके बाद श्रेयस गोपाल (नाबाद 05 रन) और बी आर शरत (नाबाद 04 रन) टीम को जीत तक ले गये। 

इससे पहले मुंबई ने पांच विकेट पर 109 रन से खेलना शुरू किया। अतार्डे (10 रन) सरफराज खान (नाबाद 71 रन) के साथ क्रीज पर उतरे, दोनों ने छठे विकेट के लिये 25 रन जोड़े। सरफराज जिम्मेदारी से खेल रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रतीक जैन (11 रन देकर चार विकेट) ने सुबह के सत्र के सभी विकेट झटके। 

अतार्डे का विकेट गिरते ही स्कोर छह विकेट पर 134 रन हो गया और फिर मुंबई की पारी नौ विकेट पर 149 रन पर समाप्त हो गयी। पहले ही घोषणा हो गयी थी कि पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करेंगे क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह शनिवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिये रवाना हो गये थे। 

कर्नाटक ने मुंबई को पहली पारी में 194 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 24 रन की बढ़त हासिल की थी। इस जीत से कर्नाटक को छह अंक मिले। 41 बार की घरेलू चैम्पियन मुंबई का सामना अब 11 जनवरी से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ होगा। 

वहीं वड़ोदरा में बड़ौदा ने रेलवे को 99 रन से पराजित कर छह अंक अपनी झोली में डाले। बड़ौदा ने पहली पारी में 201 और दूसरी पारी में 98 रन बनाये। उसने रेलवे को जीत के लिये 201 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन पहली पारी में 99 रन पर सिमटने वाली रेलवे की टीम दूसरी पारी में महज 101 रन ही बना सकी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement