Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए कोहली की जगह ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिला मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए कोहली की जगह ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिला मौका

अजिंक्य रहाणे इस एतिहासिक एकमात्र टेस्ट में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 08, 2018 18:53 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

बेंगलुरू: कर्नाटक के मध्यक्रम के बल्लेबाज करूण नायर को बेंगलुरू में 14 से 18 जून तक अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली की जगह आज भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी टीम में वापसी हैरानी भरी है। 

अजिंक्य रहाणे इस एतिहासिक एकमात्र टेस्ट में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगे जियमें भारत के लगभग सभी टेस्ट विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। वीरेंद्र सहवाग के बाद 26 साल के नायर भारत की ओर से तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने रणजी सत्र में अपने राज्य की टीम की ओर से 612 रन बनाए। 

इस मैच के आयोजन के दौरान कोहली जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दौरे की तैयारी के लिए सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त होंगे। दिग्गज बल्लेबाज कोहली हालांकि आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलेंगे जहां मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को पदार्पण का मौका मिल सकता है। 

टीमें इस प्रकार हैं: 

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम : 
अजिंक्य रहाणे ( कप्तान ), शिखर धवन , मुरली विजय , लोकेश राहुल , चेतेश्वर पुजारा , करुण नायर , रिद्धिमान साहा , आर अश्विन , रविंद्र जडेजा , कुलदीप यादव , उमेश यादव , मोहम्मद शमी , हार्दिक पंड्या , इशांत शर्मा , शारदुल ठाकुर । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement