Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कपिल देव ने चुनी भारत की ऑल टाइम वनडे XI, सचिन, कोहली और धोनी समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

कपिल देव ने चुनी भारत की ऑल टाइम वनडे XI, सचिन, कोहली और धोनी समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इस टीम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों को चुना है, जबकि उन्होंने सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 25, 2020 17:08 IST
Kapil Dev selected India's all-time ODI, these players including Sachin, Kohli and Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kapil Dev selected India's all-time ODI, these players including Sachin, Kohli and Dhoni

1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने हाल ही में भारत की ऑल टाइम वनडे XI टीम चुनी है। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों को चुना है, जबकि उन्होंने सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ एक ऑनलाइन शो में कपिल देव ने इस प्लेइंग इलेवन का चयन किया।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ओपन में विलंब की पूरी संभावना, विक्टोरिया के खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

बात कपिल देव की प्लेइंग इलेवन के सलामी बल्लेबाजों की करें तो उन्होंने सबसे विस्फोटक सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को चुना है। इस जोड़ी ने काफी लंबे अरसे तक भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की है और कई मौकों पर अपने दम पर मैच भी जिताए हैं।

इसके बाद मिडिल ऑ’उन्हें कोई छू भी नहीं सकता। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है।’र्डर में उन्होंने विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह को चुना है। विराट कोहली और युवराज सिंह भारत की 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, वहीं राहुल द्रविड़ के नाम वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ को थ्रो डाउन करते हुए रिकी पोंटिंग के हाथ में हुआ दर्द, जस्टिन लैंगर ने दी जानकारी

टीम के विकेट कीपर के रूप में कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। उन्होंने कहा है कि धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता।

कपिल देव ने कहा ’उन्हें कोई छू भी नहीं सकता। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है।’

इसके बाद तेज गेंदबाजों में उन्होंने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के साथ मौजूदा यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को जगह दी है, वहीं स्पिनर्स के रूप में उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को चुना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement