![Kapil Dev furious over the selection of another player on England tour](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम में अन्य खिलाड़ियों के चयन का विरोध किया है। कपिल देव का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत 20 खिलाड़ियों के साथ गया है और इसके अलावा उनके पास रिजर्व खिलाड़ी भी है। कपिल देव का कहना है कि अगर इसके बावजूद प्रबंधन भारत से अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड बुलाता है तो यह टीम में मौजूद खिलाड़ियों के लिए अपमान की बात होगी।
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का यह बयान तब आया जब क्रिकेट के गलियारों में ऐसी बात चल रही थी कि शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं, ऐसे में प्रबंधन पृथ्वी शॉ को दौरे पर भेजने का विचार कर रहा है।
कपिल देव ने कहा कि भारत के पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे सलामी बल्लेबाज है इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में अभिमन्यू ईश्वरन भी है।
एबीपी न्यूज से बाद करते हुए कपिल देव ने कहा "मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई आवश्यकता है। चयनकर्ताओं के लिए भी कुछ सम्मान होना चाहिए। उन्होंने एक टीम चुनी है और मुझे यकीन है कि यह उनके (शास्त्री और कोहली) परामर्श के बिना नहीं होगी। मेरा मतलब है आपके पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे दो बड़े ओपनिंग बल्लेबाज हैं। क्या आपको वाकई तीसरे विकल्प की जरूरत है? मुझे नहीं लगता कि यह सही है।"
उन्होंने आगे कहा "मैं इस थ्योरी से सहमत नहीं हूं। उन्होंने जिस टीम को चुना है उसके पास रिजर्व ओपनर हैं इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए। अन्यथा, यह उन खिलाड़ियों के लिए अपमानजनक है जो पहले से ही टीम में हैं।"
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला