साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों DLS मैथड के आधार पर 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली। मैदान पर हुए इस घटना से भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अजहरुउद्दिन और बिशन सिंह बेदी ने अपनी निराशा व्यक्त की और दोषी क्रिकेटर पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
दरअसल बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद जश्न मनाते हुए जब मैदान पर आ रहे थे उसी दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे थे इस दौरान ही कुछ खिलाड़ियों की आपस टक्कर हुई और मामला अपशब्द तक पहुंच गया। इस पूरे घटनाक्रम में मैदानी अपंयार ने बीच- बचाव किया।
इस घटना के बाद अजहरुउद्दिन ने 'द हिन्दु' से बात करते हुए कहा, ''मैं खिलाड़ियों की हरकत पर निश्चित रूप से कार्रवाई करता, साथ ही मैं जानना चाहता हूं कि इसमें सपोर्ट स्टाफ की क्या भूमिका रही है जो इन युवा खिलाड़ियों प्रशिक्षित करते हैं। मैदान पर खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना चाहिए।''
अजहर के अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस घटना के बाद अपना पक्ष रखा और कहा, ''मैं चहता हूं कि बोर्ड इसमें शामिल खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करें और एक उदाहरण पेश करें। क्रिकेट अपशब्दों को खेल नहीं, युवा खिलाड़ियों को अनुशासन नें रहना बहुत जरूरी है।''
उन्होंने कहा, ''खेल में आक्रमकता होना चाहिए और यह सही भी है लेकिन यह गलत नहीं होना चाहिए। हमें मैदान पर संयमित होकर अपनी आक्रमकता दिखानी चाहिए। आप अपनी हदें पार नहीं सकते। विश्व कप फाइनल में जो भी हुआ वह गलत था।''
वहीं पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा, ''आप मैदान पर खराब, बल्लेबाजी, ''फील्डिंग और गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन विपक्षी के के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते। अंडर 19 विश्व कप में जो भी हुआ वह शर्मनाक था क्रिकेट के मैदान पर इतनी कम उम्र में ऐसी हरतक करना अशोभनीय है।''