कानपुर: साउथ अफ़्रीका के वनडे कप्तान एबी डी विलियर्स ने रविवार को यहां एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें वनडे का सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ माना जाता है। उन्होंने न सिर्फ 73 बॉल पर नाबाद 104 रन बनाए बल्कि लगता है कि मैच का पलड़ा भी काफी हद तक अपनी तरफ झुका लिया है। उनके शतक की बदौलत साउथ अफ़्रीका ने ग्रीन पार्क पर अब तक का सबसे बड़ा 303 का स्कोर भी खड़ा कर दिया।
एक समय लग रहा था भारत साउथ अफ़्रीका को 250-260 के आस पास रोक देगा लेकिन फिर 18 बॉलें उसे ऐसी मिली कि मैच जिताऊ स्कोर ही खड़ा हो गया।
45वें ओवर में विलियर्स और डूमनी ने 21 रन लिए जिसमें डूमनी का एक और विलियर्स का एक छक्का और दो चौक्के शामिल थे। ये ओवर बिन्नी कर रहे थे जिन्होंने अपने 8 ओवर में 63 रन दिए।
इसके बाद साउथ अफ़्रीका को लय मिल गई और फिर भुवनेश्वर कुमार के 49वें ओवर में डिविलियर्स ने दो छक्के और एक चैक्का लगाकर कुल 19 रन निकाले। अंतिम ओवर में बहरदीन भी पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने यादव की पहली चार बॉल पर 14 रन लिए जिसमें दो चौक्के और एक छक्का भी शामिल था। रही सही कसर डिविलियर्स ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर पूरी कर दी और इस तरह भारत के तीन बॉलरों ने 18 बॉल पर 61 रन दे डाले।