Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

विलियमसन ने बर्मिंघम फीनिक्स के साथ 110000 डॉलर का करार किया था। इससे पहले उनकी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 02, 2021 8:16 IST
Kane Williamson withdrew from this tournament due to elbow injury
Image Source : TWITTER/@ICC Kane Williamson withdrew from this tournament due to elbow injury

लंदन। न्यूजीलैंड के विश्व चैम्पियन कप्तान केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के फिर से उभरने के कारण ‘हंड्रेड’ क्रिकेट श्रृंखला के पहले सत्र से नाम वापिस ले लिया है। इसी चोट के कारण वह इंग्लैंउ के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट नहीं खेल सके थे। 

विलियमसन ने बर्मिंघम फीनिक्स के साथ 110000 डॉलर का करार किया था। इससे पहले उनकी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा ,‘‘न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले छह महीने से इसी चोट से जूझ रहे हैं। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ब्रिटेन में हैं और मेंटर के तौर पर बर्मिंघम फीनिक्स टीम के साथ रह सकते हैं।’’

बता दें, चोटिल होने के बावजूद विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम की कप्तानी की थी और कीवी टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी।

भारत ने आखिरी पारी में न्यूजीलैंड के सामना 139 रन का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में दो विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच भरपूर रोमांच के साथ खत्म होगा, लेकिन फिर विलियमसन और रॉस टेलर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लाजवाब पारी खेली।

दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को विकेट नहीं दिया और न्यूजीलैंड को 8 विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement