लंदन। न्यूजीलैंड के विश्व चैम्पियन कप्तान केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के फिर से उभरने के कारण ‘हंड्रेड’ क्रिकेट श्रृंखला के पहले सत्र से नाम वापिस ले लिया है। इसी चोट के कारण वह इंग्लैंउ के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट नहीं खेल सके थे।
विलियमसन ने बर्मिंघम फीनिक्स के साथ 110000 डॉलर का करार किया था। इससे पहले उनकी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा ,‘‘न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले छह महीने से इसी चोट से जूझ रहे हैं। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ब्रिटेन में हैं और मेंटर के तौर पर बर्मिंघम फीनिक्स टीम के साथ रह सकते हैं।’’
बता दें, चोटिल होने के बावजूद विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम की कप्तानी की थी और कीवी टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी।
भारत ने आखिरी पारी में न्यूजीलैंड के सामना 139 रन का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में दो विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच भरपूर रोमांच के साथ खत्म होगा, लेकिन फिर विलियमसन और रॉस टेलर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लाजवाब पारी खेली।
दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को विकेट नहीं दिया और न्यूजीलैंड को 8 विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया।