बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की आगामी सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। विलियमसन को बाएं कोहली में चोट लगी है जिसके कारण वह नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मेडिकल मैनेजर ने साफ किया कि विलियमसन को इस चोट से ठीक होने में समय लगेगा, इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ वह मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
वहीं टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि तीन मैचों की सीरीज में हमारा कप्तान नहीं खेल पाएगा। टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Road Safety World Series : दिलशान के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को हराया
उन्होंने कहा, ''विलियमसन को अपने देश के लिए खेलना पसंद है। उसके लिए यह फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था कि वह खुद को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर रखे। किसी भी बल्लेबाज के लिए उसके सामने का कोहनी जब चोटिल हो जाता है तो जरूरी है कि वह उसे समय रहते ठीक करें। यह किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही अहम होता है।''
उन्होंने कहा, ''आगे आने वाले समय में हमारी क्रिकेट व्यस्तताएं बहुत अधिक है। इंग्लैंड दौरे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जून में खेला जाएगा। ऐसे में हमारे लिए केन विलियमसन का पूरी तरह से फिट होना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि चोट से उबरने के लिए उन्हें आराम दिया गया है ताकि आगे आने वाले समय में हम उनके नेतृत्व में मैदान पर उतर सकें।''
यह भी पढ़ें- Road Safety World Series :विजयरथ पर सवार इंडिया लेजेंड्स के सामने इंग्लैंड की चुनौती
बाग्लादेश के खिलाफ चीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को टीम का एलान किया जाएगा। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला 20 मार्च से खेला जाना है।