Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कामरान अकमल ने किया खुलासा, इस शख्स की सलाह से वो भारत के खिलाफ 2006 में लगा पाए शतक

कामरान अकमल ने किया खुलासा, इस शख्स की सलाह से वो भारत के खिलाफ 2006 में लगा पाए शतक

पाकिस्तान की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी करने आए कामरान अकमल ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को पठान के झटकों से उबारा था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 21, 2020 16:14 IST
Kamran Akmal
Image Source : GETTY Kamran Akmal

भारतीय टीम के साल 2006 में पाकिस्तान दौरे को हर एक फैन्स याद रखना चाहता है। जिसमें टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने कराची टेस्ट में पहले ओवर में ही टेस्ट क्रिकेट की पहली हैट्रिक ली थी। इस तरह वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले अभी भी पहले गेंदबाज है। इस तरह इरफ़ान ने अपने पहले ओवर में सलमान बट्ट, मोहम्मद युसुफ और यूनुस खान को आउट किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम एक तरह से 39 रन पर 6 विकेट गंवा कर पूरी तरह से बैकफुट पर जा चुकी थी। तभी पाकिस्तान की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी करने आए कामरान अकमल ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को पठान के झटकों से उबारा था। 

इस तरह एक यूट्यूब चैनल पर कामरान ने अपनी इस पारी को याद करते हुए बताया कि वो उस समय इंजमाम उल हक के द्वारा डी गई ख़ास सलाह के चलते ही अपनी शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो पाए। अकमल ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं उस समय मेरे जेहन में कुछ नहीं था। मैं नया था और मेरे ऊपर किसी तरह दबाव नहीं था। इंजी भाई को बैक इंजरी थी और उन्हें टेस्ट में आराम दिया गया था। मैं ड्रेसिंग रूम में इंजी भाई के साथ बैठा था। वह लगातार अपनी पोजिशन बदल रहे थे और सोच रहे थे कि यह क्या हो रहा है।''

अकमल ने आगे कहा, ''इंजी भाई ने मुझे कहा कि कामी उसी तरह खेलो, जिस तरह भारत के खिलाफ खेलना चाहिए। उस तरह खेलो, जिस तरह तुमने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया था। अपना स्वाभाविक खेल खेलो। जो कुछ भी होगा वह इससे बुरा नहीं हो सकता। इससे बेहतर ही होगा। किसी तरह का दबाव मत लो और अपना स्वाभाविक खेल खेलो।''

जिससे अकमल का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने कहा, ''जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो मैंने आरपी सिंह की गेंद पर चौका लगाया। 39 रन पर 6 विकेट के बाद जब आप इस तरह का शॉट लगाते हो तो आपका मनोबल बढ़ता है। मैंने आत्मविश्वास से टेलेंडर्स के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। रज्जाक भाई ने मेरे साथ 45 रन बनाए। इसके बाद शोएब भाई आए उन्होंने 49 रन बनाए। इन भागीदारियों ने पाकिस्तान का स्कोर 240 पहुंचा दिया। यह अविश्वसनीय अनुभव था।''

ये भी पढ़े : ENG vs WI 2nd Test: बेन स्टोक्स ने मैच के बाद दिया अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट

अकमल ने अंत में अपनी इस पारी को हमेशा याद रखे की बात करते हुए कहा, ''यह अविश्वसनीय परफॉर्मेंस थी। आसिफ, शोएब भाई, दानिश और रज्जाक ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में हमारे सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए। यह शानदार अनुभव था। इसे मैं जिंदगी भर याद रखना चाहूंगा। हम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीत गए थे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement