Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कामरान अकमल ने अपने भाई उमर पर लगे जुर्माने को भरने की पेशकश की

कामरान अकमल ने अपने भाई उमर पर लगे जुर्माने को भरने की पेशकश की

विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मैच फिक्सिंग मामाले में फंसे उमर अकमल पर जुर्माने की राशि को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फीस से देने की पेशकश की है ताकि उनका भाई अपने रिहैब्लिटेशन कार्यक्रम को शुरू कर सके।

Reported by: Bhasha
Published : May 09, 2021 19:54 IST
Kamran Akmal offered to pay the fine imposed on his brother Umar
Image Source : GETTY IMAGES Kamran Akmal offered to pay the fine imposed on his brother Umar 

कराची। विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मैच फिक्सिंग मामाले में फंसे उमर अकमल पर जुर्माने की राशि को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फीस से देने की पेशकश की है ताकि उनका भाई अपने रिहैब्लिटेशन कार्यक्रम को शुरू कर सके। तीस साल के उमर ने फरवरी 2020 से क्रिकेट नहीं खेला है। 

पीसीबी ने पीएसएल मैच में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया था। यह मामला लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय (सीएसएस) पहुंचा, जहां उमर पर 12 महीने की निलंबन की सजा के साथ 42.5 लाख पाकिस्तानी रूपये का जुर्माना लगाया गया। 

उमर से इस रकम में किस्तों में देने की पेशकश की थी लेकिन बोर्ड ने उसे ठुकराते हुए कहा कि पूरी रकम जमा किये बिना वह भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए जरूरी रिहैब्लिटेशन कार्यक्रम से नहीं जुड पायेंगे। कामरान ने रविवार को कहा, ‘‘ मैं अपने भाई के लिए जुर्माना भरने को तैयार हूं। मैं पीसीबी से अनुरोध करता हूं कि वह पीएसएल मैचों के लिए मुझे मिलने वाली राशि से इस रकम को काट सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ पैसा इतना बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए। वे मेरी फीस और यहां तक ​​कि उमर से जब खेलना शुरु करेगा तब भी पैसा पीसीबी की तरफ से ही आयेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीसीबी से अनुरोध करता हूं कि वह कुछ उदारता दिखाए क्योंकि उमर जुर्माना देने के लिए तैयार है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement