कराची| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए। रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया। इतना ही नहीं रबाडा क्रिकेट दुनिया के एकलौते ऐसे गेंदबाज बने जिनके नाम पहला, 50वां, 100वां, 150वां और 200वां विकेट एशियाई बल्लेबाज का है।
विकेट 1 - भारत के विराट कोहली
विकेट 50वां - श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने
विकेट 100वां - बांग्लादेश के महमुदुल्लाह
विकेट 150वां - श्रीलंका का कुसल परेरा
विकेट 200वां - पाकिस्तान के हसन अली
वहीं 200वें विकेट के रूप में रबाडा ने बेहतरीन गेंद के साथ पाकिस्तान के हसन अली को कलां बोल्ड किया। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही फैंस रबाडा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं। इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीकी बॉलर हैं।
अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं।
ये भी पढ़ें - कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा
जबकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट हासिल करने के मामले में रबाडा तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस मामले में सबसे आगे पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं। जिन्होंने 7730 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
1. वकार यूनिस - 7730 गेंद
2. डेल स्टेन - 7848 गेंद
3. कगिसो रबाडा - 8154 गेंद
रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें - Ind vs Eng : क्वारंटाइन के दौरान होटल में बेटी संग डांस करते नजर आए अजिंक्य रहाणे, देखें Video
कुल मिलाकर, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं और उनके बाद शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (606) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं।
( इनपुट आईएएनएस )