Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच बनते ही लैंगर ने उठाए स्मिथ की कप्तानी पर सवाल, बोले स्मिथ में नहीं थी लीडरशिप क्वालिटी

कोच बनते ही लैंगर ने उठाए स्मिथ की कप्तानी पर सवाल, बोले स्मिथ में नहीं थी लीडरशिप क्वालिटी

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना से पहले ‘बिगड़ैल बच्चों’ जैसा व्यवहार किया और स्टीव स्मिथ इस स्थिति से निबटने के लिये दमदार कप्तान साबित नहीं हुए।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 14, 2018 13:53 IST
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के नये कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना से पहले ‘बिगड़ैल बच्चों’ जैसा व्यवहार किया और स्टीव स्मिथ इस स्थिति से निबटने के लिये दमदार कप्तान साबित नहीं हुए। 

स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने में भूमिका होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है। लैंगर ने कहा,‘‘एक समय विरोधी टीमें हमें इसलिए पसंद नहीं करती थी क्योंकि हम वास्तव में बहुत अच्छी और कड़ी क्रिकेट खेलते थे। हम कुशल थे और हमने कई मैच जीते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा है तो विरोधी टीम आपको पसंद नहीं करेगी लेकिन पिछले 12 महीनों के दौरान काफी कुछ गलत हुआ और खिलाड़ियों ने बिगड़ैल बच्चों की तरह व्यवहार किया।’’ 

लैंगर ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ विवाद से वह सकते में पड़ गये थे। उनसे पूछा गया कि पिछली टीमों और स्मिथ की टीम में क्या अंतर था तो उन्होंने कप्तानी पर उंगली उठायी। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ में लीडरशिप क्वालिटी नहीं है लेकिन वह क्रिकेट को दिलोजान से चाहता है, कड़ी मेहनत करता है और बहुत अच्छा इंसान है। इसमें कोई संदेह नहीं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement