पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान समेत 3 खिलाड़ियों को आज पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के अलावा आसिफ अली को जगह दी है। इंग्लैंड में टीम के लाचार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ये फैसला किया है।
लेकिन टीम से बाहर हुए जुनैद खान को चनकर्ताओं का इस तरह उन्हें टीम से बाहर करना समझ नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही अंदाज में चयनकर्ताओं की आलोचना की। जुनैद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके मुंह पर काले कलर की पट्टी बंधी हुई है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा 'मुझे कुछ कहना नहीं है. सच कड़वा होता है।'
हालांकि जुनैद ने अब ये ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
वहीं इंजमाम ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में किए इस बदलाव पर कहा था “इंग्लैंड के खिलाफ हमारी गेंदबाजी यूनिट ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिसकी हमें उम्मीद थी। अगर हमारे पास आमिर और वहाब जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज होते तो फायदा होता, उन्हें टीम में ना शामिल करने बेवकूफी होगा।”
30 मई से शुरू होने वाले 2019 विश्वकप में पाकिस्तान अपने खिताबी जीत के अभियान कि शुरुआत 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा जबकि भारत से उसका मुकाबला 14 जून को खेला जाना है। जिसमें एक बार फिर फैंस को मोहम्मद आमिर बनाम रोहित शर्मा, विराट कोहली के बीच गेंद और बल्ले से कांटे कि टक्कर देखने को मिलेगी।