Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ''M.S. Dhoni: The Untold Story'' में धोनी की लव लाइफ़ का जो बंद रह गया था पिटारा वो खुलेगा इस मूवी में

''M.S. Dhoni: The Untold Story'' में धोनी की लव लाइफ़ का जो बंद रह गया था पिटारा वो खुलेगा इस मूवी में

धोनी के जीवन पर बनी कामयाब फ़िल्म ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ में उनकी लव लाइफ़ की एक झलक देखने को मिली थी लेकिन मूवी मूलत: उनके क्रिकेट करिअर और संघर्ष की कहानी थी।

India TV Sports Desk
Published : June 22, 2017 11:29 IST
dhoni, laxmi rai
dhoni, laxmi rai

धोनी के जीवन पर बनी कामयाब फ़िल्म ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ में उनकी लव लाइफ़ की एक झलक देखने को मिली थी लेकिन मूवी मूलत: उनके क्रिकेट करिअर और संघर्ष की कहानी थी। लेकिन अब एक फ़िल्म आ रही है जिसमें धोनी की प्रेमिका रह चुकी लक्ष्मी राय साहिल सलाथिया के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। इस फिल्म का नाम है जूली 2.

ख़बरों के अनुसार इस मूवी में साहित क्रिकेटर की भूमिका में हैं और उन्होंने धोनी की तरह सात नंबर की जर्सी पहन रखी है। कहा जा रहा है कि साहिल दरअसल स्क्रीन पर धोनी का ही किरदार निभा रहे हैं।

Sahil, Laxmi

Sahil, Laxmi

इस फिल्म के बारे में ज्यादा तो कुछ पता नहीं लग पाया लेकिन लक्ष्मी और साहिल ने फिल्म का कुछ हिस्सा हैदराबाद और दुबई में शूट किया है।

आपको बता दें कि 2009 में धोनी और लक्ष्मी का अफ़ेयर कुछ समय तक चला था लेकिन आज भी ये अफ़ेयर लक्ष्मी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। वो इस अफ़ेयर की ज़िक्र से ही इतना चिढ़ जाती हैं कि एक बार तो उन्होंने धोनी के साथ अपने संबंधों को एक ‘दाग़’ तक बता दिया।

Laxmi Sahil

Laxmi Sahil

इसके पहले मीडिया से बातचीत के दौरान लक्ष्मी ने कहा था, “मुझे यक़ीन हो चला है कि धोनी के साथ मेरा संबंध एक ऐसे दाग़ की तरह हो गया है जो जाकर नहीं दे रहा है। मुझे हैरानी होती है कि लोगों में अभी भी इस पर बात करने की ताक़त है। जब भी कभी टीवी चैनल्स धोनी के जीवन को खंगालते हैं, हमारे रिलेशन के बारे में ज़रुर बात करेंगे। मुझे तो सोचर ही डर लगता है कि किसी दिन मेरे बच्चे इसे टीवी पर देखकर मुझसे इस बारे में पूछेंगे।”

लक्ष्मी ने कहा, “धोनी के बाद मेरे तीन-चार अफ़ेयर हो चुके हैं लेकिन लगता है किसी ने इन पर ध्यान नहीं दिया है।”

“मैं उसे (धोनी) बहुत अच्छी तरह से जानती हूं लेकिन पता नहीं कि मैं इसे रिलेशनशिप कह भी सकती हूं या नहीं क्योंकि ये कभी चली ही नहीं। हम आज भी एक दूसरे की इज़्ज़त करते हैं। वह ज़िंदगी में आगे बढ़ गए और शादी कर ली। बस कहानी यहीं ख़त्म। मैं बहुत ख़ुश हूं और काम मेरी प्राथमिकता है।”

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement