नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को विराट कोहली के खिलाफ गलती से भी स्लेजिंग नहीं करनी चाहिए, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा करती है तो इसका नतीजा उन्हें भुगतना होगा। गिलेस्पी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया को कोहली के साथ जुबानी जंग में उलझना चाहिए। कोहली को आप स्लेजिंग से दबाव में नहीं ला सकते, बल्कि अच्छी गेंदबाजी से ही वो दबाव में आ सकते हैं।'
गिलेस्पी ने कहा कोहली खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करो, बाउंसर फेंको, लेकिन अहम है कि उसके बाद आप कौन सी गेंद डालते हैं। अगर स्विंग मौजूद है तो बल्ले का एज लेने की कोशिश होनी चाहिए। आक्रामक गेंदबाजी से ही विराट को बैकफुट पर धकेलो और हावी हो जाओ। विराट के खिलाफ स्लेजिंग की ज़रूरत नहीं है।'
जाहिर है अब जब कई दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग न करने की सलाह दे चुके हैं तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट को रोकने के लिए इस बार कंगारू खिलाड़ी कौन सा पैंतरा अपनाते हैं क्योंकि कोहली को रोक पाना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला। आपको बता दें साल 2017 में 18 वनडे मैचों में 92.45 की बेहतरीन औसत के साथ 1017 रन बना चुके विराट कोहली वनडे रैंकिंग में भी नंबर 1 हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट का रिकॉर्ड भी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 23 वनडे मैचों विराट ने 55.66 की औसत से 1002 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।