Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा

वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा

साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 05, 2019 11:53 IST
जेपी डुमिनी, साउथ...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जेपी डुमिनी, साउथ अफ्रीका

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने में अब सिर्फ 3 हफ्ते बचें हैं और साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, डुमिनी दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। डुमिनी शुक्रवार, 4 मई को अपने संन्यास की जानकारी दी। साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट टीम केप कोबरास के कोच एश्वेल प्रिंस ने इस खबर की पुष्टि की।

इससे पहले डुमिनी ये घोषणा कर चुके हैं कि 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 35 साल के जेपी ने 19 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 108 मैच खेलते हुए 46.08 की औसत से 6,774 रन बनाए हैं।

लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 269 मैचों में 38.78 की औसत से 7,408 रन बनाए हैं। वहीं, 252 टी-20 मैचों में डुमिनी के बल्ले से 37.46 की औसत से 6,106 रन निकले हैं। यही नहीं डुमिनी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।

गौरतलब है कि जेपी डुमिनी ने साउथ अफ्रीका की ओर से साल 2004 में डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका की ओर से डुमिनी के नाम 46 टेस्ट में 2103, 194 वनडे में 5047 और 81 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1934 रन दर्ज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका अपने अभियान का आगाज भारत के खिलाफ करेगा। ये मुकाबला 5 जून को हैंपशायर के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement