आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने में अब सिर्फ 3 हफ्ते बचें हैं और साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, डुमिनी दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। डुमिनी शुक्रवार, 4 मई को अपने संन्यास की जानकारी दी। साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट टीम केप कोबरास के कोच एश्वेल प्रिंस ने इस खबर की पुष्टि की।
इससे पहले डुमिनी ये घोषणा कर चुके हैं कि 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 35 साल के जेपी ने 19 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 108 मैच खेलते हुए 46.08 की औसत से 6,774 रन बनाए हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 269 मैचों में 38.78 की औसत से 7,408 रन बनाए हैं। वहीं, 252 टी-20 मैचों में डुमिनी के बल्ले से 37.46 की औसत से 6,106 रन निकले हैं। यही नहीं डुमिनी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
गौरतलब है कि जेपी डुमिनी ने साउथ अफ्रीका की ओर से साल 2004 में डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका की ओर से डुमिनी के नाम 46 टेस्ट में 2103, 194 वनडे में 5047 और 81 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1934 रन दर्ज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका अपने अभियान का आगाज भारत के खिलाफ करेगा। ये मुकाबला 5 जून को हैंपशायर के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।